Chhattisgarh

ED की कार्यवाही कांग्रेस शासित राज्यों में ही क्यों? – CM भूपेश बघेल

रायपुर, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में ED की रेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान जारी किया है। सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ED को बयान जारी करना चाहिए। मैंने उन्हें मेरे ऊपर लगाए आरोप प्रमाणित करने को कहा, अब वे इस पर बात नहीं कर रहे है। रमन सिंह ED के प्रवक्ता बने घूम रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ED की कार्यवाही कांग्रेस शासित राज्यों में ही क्यों?

इसके जरिये केंद्र सरकार विपक्ष के लोगों को ही क्यों परेशान किया जा रहा है। ED छत्तीसगढ़ में है तो रमन सिंह पर लगे आरोपों की जांच क्यों नहीं हो रही? रमन सरकार में चिटफंड मामले में साढ़े 6 हजार करोड़ की मनी लांडरिंग हुई, मैंने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भी लिखा है। नान मामले की डायरी में सीएम सर सीएम मैडम की जांच नहीं हो रही है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा है। केंद्र के इशारों पर सेंट्रल एजेंसियां काम कर रही है। भाजपा में शामिल होने पर सारे दाग धूल जाते है ।

Related Articles

Back to top button