हुबली-हजरत निजामुद्दीन के बीच नई ट्रेन: 14 अक्टूबर से दौड़ेगी ट्रेन, रानी कमलापति और इटारसी रेलवे स्टेशन से भी गुजरेगी

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
रेल यात्रियों से जुड़ी यह काम की खबर है। रेलवे ने हुबली-हजरत निजामुद्दीन के बीच वीकली सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति और इटारसी रेलवे स्टेशन से भी गुजरेगी। 14 अक्टूबर से ही ट्रेन चलने लगेगी।
गाड़ी संख्या 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से प्रति शुक्रवार को हुबली स्टेशन से रात 11.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन यानी रविवार को रात 12.48 बजे इटारसी पहुंचेगी। वहीं, रात 2.04 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 10.40 बजे ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से प्रति प्रति रविवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 3.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन यानी सोमवार की रात 12.10 बजे रानी कमलापति, रात 1.38 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन सुबह 4 बजे हुबली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।
ये रहेंगे कोच
इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी, एक पैंट्रीकार, एक पार्सलवान, दो जनरेटर कार सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी के यहां हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गडग जंक्शन, बादामी, बागलकोट, बगेवाड़ी रोड, बीजापुर, सोलापुर, कुरदुवाड़ी जंक्शन, दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।
Source link