दमोह में कुत्ते से बाइक टकराई तो सवार को पीटा: पीड़ित बोला- 2 कुत्ते में से 1 से टकराया, मैंने माफी मांगी फिर भी मारा

[ad_1]
दमोह30 मिनट पहले
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के शोभा नगर में रहने वाले एक बाइक सवार युवक की बाइक रास्ते में बैठे आवारा कुत्तों से टकरा गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी। चोट आने पर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
शोभा नगर निवासी घायल युवक साबिर खान ने बताया कि वह बाजार से रात में अपने घर जा रहा था। सिविल वार्ड एक के पार्षद रमेश राठौर के घर के पास सड़क पर दो कुत्ते बैठे थे। उसने कुत्तों को बचाकर बाइक निकाली, लेकिन एक कुत्ते को बाइक लग गई। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लड़कों ने उसे रोका और गाली गलौज करने लगे और उसके साथ मारपीट की। घायल युवक का कहना है कि उसने माफी भी मांगी और निवेदन भी किया, लेकिन आरोपी नहीं मानें और उसे पीटते रहे। मारपीट करने के बाद सभी लोग वहां से भाग गए। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचा है और कोतवाली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Source link