कार्रवाई की मांग: मोबाइल टॉवर के विरोध में लोगों ने एसडीएम सिंह को सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
मंदसौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

अभिनंदन क्षेत्र के रहवासियों ने बुधवार को मोबाइल टॉवर के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रहवासियों ने मोबाइल टॉवर निर्माण रुकवाने व मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में रहवासियों ने कहा कि 16 मार्च 2022 को दिनेशचंद्र सक्सेना द्वारा अपने मकान नं. 152 पर ऐयरटेल कंपनी का टॉवर निर्माण करवाया जा रहा था। वार्डवासियों द्वारा विरोध किए जाने पर एसडीएम बिहारी सिंह ने निर्माण की अनुमति निरस्त कर कार्य रुकवाया था।
अनुमति निरस्तीकरण आदेश की कॉपी ज्ञापन के साथ संलग्न है। अनुमति निरस्त होने के बावजूद भी दिनेशचंद्र सक्सेना द्वारा गत रात्रि में चोरी-छिपे टॉवर का निर्माण करवाया। सभी वार्डवासियों में उनके इस कृत्य से भारी रोष है। टॉवर सघन आबादी क्षेत्र में स्थित है। यह दो स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर एवं एबेनेजर हायर सेकंडरी स्कूल तथा दो देव स्थान साईं मंदिर बालाजी धाम एवं अभिलाषा पूर्ण महादेव मंदिर के निकट है। यह छात्र-छात्रा व दर्शनार्थियों एवं रहवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला होगा। रहवासियों ने ज्ञापन में टॉवर निर्माण रुकवाने एवं संबंधित मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Source link