4 साल बाद हत्या के आरोपी गिरफ्तार: शिकार के दौरान हुआ था विवाद, मारकर जंगल में जलाया शव; पुलिस की आंखों में झोंकते रहे धूल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- There Was A Dispute During The Hunt, The Dead Body Was Burnt In The Forest; Throwing Dust In The Eyes Of The Police
सतना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जंगल में शिकार खेलने गए दोस्तों के बीच आपसी विवाद होने के बाद एक दोस्त ने दूसरे को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी ने दोस्त के मरने के बाद केरोसिन छिड़क उसे जंगल में ही जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चार साल पहले की है घटना
बताया जा रहा है कि करीब चार साल पहले राजमन कोल पिता (20), रामकुमार कोल (26), धर्मेंद्र कोल (19) और सूरज कोल (22) ने मिलकर अपने एक साथी रामानंद हत्या की थी। 2018 में रामानंद का अधजला शव 31 दिसंबर 2018 को नकझिर पनारी जंगल में मिला था। मामले में आरोपियों ने बताया कि रामानंद कोल के साथ चार दोस्त नकझिर के जंगल में शिकार खेलने गए थे। वहां उनमें विवाद हुआ, तो रामानंद के साथ मारपीट हुई, जिसमें धक्का लगने से वह जमीन पर गिर गया। उसके गर्दन के पास से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गई।
गांव से मांगकर लाए केरोसिन
रामानंद की मौत के बाद सभी ने लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसके लिए उनमें से एक ने गांव के एक घर में जा कर केरोसिन मांगा। सभी शव को नाला के पास ले गए और वहीं उस पर केरोसिन छिड़क कर जला दिया। सभी पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी उसकी तलाश करने लगे। आरोपी उस वक्त भी बेहद दुखी बने रहे और कुछ दिनों बाद गांव से बाहर काम करने चले गए।
घर आने के बाद रडार पर थे आरोपी
तीन साल 10 महीने तक पुलिस की आंख में धूल झोंकते रहे आरोपी दशहरे पर वापस घर आए। पुलिस ने उन्हें रडार पर ले लिया और केरोसिन मांगने वाले शख्स से तार जुड़ने पर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
Source link