बंगाली क्लिनिक चलाने वाले झोलाझाप पर एक्शन: रहटगांव के फर्जी डॉक्टर परितोष विश्वास के खिलाफ टिमरनी BMO ने थाने में कराई FIR

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Timarni BMO Lodged An FIR In The Police Station Against The Fake Doctor Paritosh Vishwas Of Rahatgaon

हरदा7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बंगाली क्लिनिक चलाने वाले एक झोलाछाप के खिलाफ बुधवार को रहटगांव थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। क्लीनिक जांच में पाया कि यह फर्जी डॉक्टर है। वह जिस रोग का उपचार करने का दावा करता है उसे लेकर उसके पास कोई भी डिग्री नहीं है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचपी सिंह ने बताया कि टिमरनी विकासखंड के ग्राम रहटगांव में कार्यरत एक फर्जी चिकित्सक परितोष विश्वास द्वारा एलोपैथिक पद्धति से इलाज किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान संबंधित व्यक्ति कोई वैध डिग्री या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस आधार पर बीएमओ टिमरनी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस थाना रहटगांव में FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि यह FIR भारतीय दंड संहिता की धारा 336 तथा मध्य प्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम की धारा 24 के तहत दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button