CM ने सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की राहत राशि: ‌‌विदिशा के 213 हितग्राहियों के खातों में आए 4 करोड़ 86 लाख रुपए

[ad_1]

विदिशा4 घंटे पहले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से श्रमिक परिवारों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की है। जिसमें विदिशा जिले के 213 हितग्राहियों के खातों में चार करोड़ 86 लाख रुपए जमा किए। विदिशा जिला मुख्यालय पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें संबल योजना में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर प्रतीक स्वरूप स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता है कि संबल योजना उन्होंने पुन शुरू कर गरीबों को सहारा दिया है । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी वर्गो के उत्थान के लिए अनेक अभूतपूर्व परिवर्तन करते हुए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है।

जन हितैषी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों से उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदाय की जा रही राशि का सदुपयोग करें। परिवार के ऐसे सदस्य जो अब हमारे बीच में नही है उनकी कमी सदैव बनी रहेंगी किन्तु ऐसी विपदा के समय मुख्यमंत्री ने संबल का जो सहारा दिया है उससे पीड़ित परिवार को आर्थिक समस्याओं से जूझना नहीं पडेगा। इस मौके पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button