मुरैना में युवक का अपहरण: गाड़ी किराए पर करने के बहाने किया अपहरण, चंद घंटों के अन्दर छूटा युवक

[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। युवक कार चलाता है। युवकों ने उससे किराए पर कार की थी। रास्ते में उसके हाथ-पैंर बांध कर कार में डाल लिया। उसके बाद उससे कहा कि तुम अपने घर से 10 लाख रुपए मंगाओं। युवक ने अपनी मां को फोन कर दस लाख रुपयों का इंतजाम करने की बात कही तथा अपहरण की बात बताई। बाद में रात में युवक शौच के बहाने वहां से भाग निकला तथा दूसरे दिन घर पहुंचकर उसने घर वालों को पूरी बात बताई तथा जौरा थाने में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
बता दें, कि युवक पवन गोस्वामी पुत्र स्व. रामविलास गोस्वामी, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम मानपुर बल्ला हाल वार्ड नंबर-1 सिंघलपुरा जौरा बुलेरो कार किराए पर चलाता है। 11 अक्टूबर 2022 को दोपहर सवा बारह बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया तथा कहा कि उसे किराए पर गाड़ी चाहिए। अनजान युवक ने उसे पगारा रोड पर आने को कहा। वह गाड़ी लेकर पगारा रोड पर जा पहुंचा। पगारा रोड पर कॉलेज के पास उसे दो लड़के मिले उन्होंने अपना नाम पवन बघेल व धर्मसिंह तोमर, निवासी सुहांस, थाना एडौरी, जिला भिण्ड का होना बताया। दोनों लड़के उससे बोले कि निरार गांव से विदा कराने जाना है। जब वे लोग निरार पहुंचे तो धर्मसिंह बोला कि विदा वाले लोग तो जौरा चले गए, चलो वापस चलते हैं। वे लोग वापस लौटे तथा पगारा रोड पर पहुंचे तो काशीपुर गांव के मोड़ के पास दोपहर के लगभग दो बजे पवन बघेल बोला कि उसे लघुशंका के लिए जाना है। उसने जैसे ही गाड़ी रोकी तो दोनों लड़कों ने उसे पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए तथा मुंह बांध दिया तथा गाड़ी की बीच वाली सीट पर डाल लिया।
10 लाख फिरौती मांगी
युवक पवन गोस्वामी ने बताया कि दोनों लड़के आपस में बातें करते रहे तथा उनके पास एक लड़का मोटरसाइकिल से अौर आ गया था। वे आपस में कह रहे थे कि दीपक तू कहां रह गया था। पवन बघेल ने धर्मसिंह से कहा कि दीपक की अपाचे मोटरसाइकिल तू चलाकर ले चल। कहां मिलना है, मैं तुझे फोन करके बता दूंगा तथा दीपक बुलेरो चलाकर ले चलेगा। उसके बाद मोटरसाइकिल वहां से चली गई। उसके बाद उन्होंने उसके मुंह से कपड़ा खोलकर उससे कहा कि तू अपने अपने घरवालों को फोन करके बोल कि तेरा अपहरण हो गया है, 10 लाख रुपए की व्यवस्था कर लें, नहीं तो तुुझे जान से मार देंगे। इस धमकी के बाद उसने अपनी मां को फोन करके बताया कि उसका अपहरण हो गया है तथा वह दस लाख रुपए का इंतजाम कर ले, वरना ये लोग उसे मार डालेंगे। उसके बाद वे लोग उसे लेकर चले गए।
इस प्रकार अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटा युवक
वे लोग उसे गाड़ी में डालकर चले गए। रात में वे उसे ले जा रहे थे। उसी रात लगभग रात के 9 बजे के लगभग उसने उन लोगों से कहा कि उसे शौच जाना है। उन लोगों ने उसके हाथ-पैर खोल दिए। वह शौच करने बैठा तथा मौका पाते ही वहां से भाग निकला। रात भर वह छिपा रहा तथा सुबह उसने गांव के लोगों से पूछा कि यह कौन सी जगह है तो उन्होंने बताया कि यह सिंहौनियां तिराहा है।
पुलिस ने गिरप्तार किए आरोपी
कोतवाली थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर दो आरोपी पवन बघेल व दीपक बघेल को गिरफ्तार कर लिया है तथा धर्म सिंह तोमर भागने में सफल रहा है।
Source link