Chhattisgarh

KORBA : 15 ब्लॉक में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव, भाजपा नेता विकास महतो बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

कोरबा,11अक्टूबर। हर साल की तरह इस बार भी जिले के 15 ब्लॉक दशहरा मैदान में दशहरा उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भाजपा नेता विकास महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष डा. राजीव सिंह, वार्ड क्र.13 की पार्षद ऋतु चौरसिया, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक समीर पांडेय,सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव सम्मिलित हुए।


अपने उद्बोधन में भाजपा नेता विकास महतो ने कहा कि सर्वशक्तिमान और भगवान शिव के अनन्य भक्त रावण के विनाश का केवल अहंकार ही एक ही कारण था। अपने अहंकार की वजह से वो खुद को अजेय और अमर समझने की भूल कर बैठा था। उस अधर्मी के नाश के लिए भगवान राम को इस धरती पर अवतरित होना पड़ा।

यह भीं पढ़े:-BREAKING : कोरबा में ED का छापा कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्ट कम्पनी में मची


श्री महतो ने यहां उपस्थित सभी लोगों से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों पर चलने तथा राम चरित मानस को आत्मसात करने हेतू सभी को आह्वान किया। वहीं वार्ड पार्षद ऋतु चौरसिया ने सार्वजनिक दशहरा उत्सव युवा समिति की पूरी टीम को भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष असलम खान के अलावा अक्षय यादव,अरुण पांडेय,अंशु दास(टिंकू), विक्की चौरे,युसूफ खान,चन्नू, अरशद,शकील,कृष्णा,सुमित, राजा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button