देर रात पहाड़ी जंगलों में मूसलाधार बारिश: अमरावती नदी में आई बाढ़, वन ग्राम चोंडी की ओर जाने वाली पुलिया बीच में से बही

[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)43 मिनट पहले
बुरहानपुर में देर रात पहाड़ी, जंगलों में अचानक तेज बारिश के कारण अमरावती नदी में बाढ़ आने से नदी पर स्थित पुलिया के बीच का हिस्सा बह गया।
बुरहानपुर विधायक सभा क्षेत्र के जंगलों, पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार रात तेज बारिश हुई। बुधवार सुबह ग्रामीण जागे तो अजीब नजारा देखा। दरअसल पुलिया के बीच का हिस्सा ही गायब हो गया। ऐसे में ग्रामीण चिंतित हो उठे।
वन ग्राम चोंडी पहुंचने का एकमात्र रास्ता
अचानक अमरावती नदी में बाढ़ आ गई। नदी पर बनी सीमेंट की पुलिया बीह गई। वन ग्राम चोंडी में अमरावती नदी पर गांव वालों को आने जाने के लिए एकमात्र यही रास्ता था। पंचायत उप सरपंच बलवंत सिंह पाटील ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे उपसरपंच ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया निमार्ण चालू किया जाए ताकि गांव वालों को आने-जाने में परेशानी न हो।
….

Source link