महाकाल-लोक का लोकार्पण: भाजपा नेताओं ने देखा लाइव प्रसारण

[ad_1]
खंडवा40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उज्जैन में भव्य महाकाल-लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार शाम को किया। महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा-अर्चना की। इसका लाइव प्रसारण इतवारा बाजार स्थित महादेवगढ़ में किया गया। प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थितजनों ने देखा। उज्जैन नगरी को मिली सौगात के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान का तालियां बजाकर स्वागत भी किया गया। इधर, तीर्थनगरी ओंकारेश्वर को भी सजाया गया।
वहीं निगम प्रशासन की ओर से भी दादाजी वार्ड में प्रोजेक्टर के माध्यम से यह कार्यक्रम दिखाया गया। लाइव प्रसारण से पहले भजन गायक सतीश बाथम के द्वारा भोले बाबा के शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। महादेवगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर अमृता अमर यादव, अशोक पालीवाल, अरुण सिंह मुन्ना, सुनील जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन, आशीष राजपूत, मंगलेशसिंह तोमर, कैलाश राठौर सहित श्रद्धालु और मातृ शक्ति उपस्थित थी।
Source link