हरदा में देखा महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण: मंदिरों में हुई आकर्षक साज सज्जा, प्रज्जवलित किए दीप, श्रद्धालुओं ने किया भजन कीर्तन

[ad_1]

हरदा5 घंटे पहले

हरदा शहर सहित जिले के प्राचीन मंदिरों में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में किए महाकाल लोक कॉरिडोर के लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा गया। मंदिरों में मंगलवार दोपहर से शाम तक भजन कीर्तन का दौर चला। इस दौरान जिला मुख्यालय पर अजनाल नदी के तट पर स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर में शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर नमो नमो के उद्घोष से गूंज उठा। यहां मंदिर में आकर्षक साज सज्जा कर दीप प्रज्वलित किए गए।

इस अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग ,नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया सहित पार्षद भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में चल रहे महाकाल लोक के कार्यक्रम को देखने को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन के दौरान कुछ देर बिजली गुल हो गई। इसके बाद सभी लोगों ने भगवान गुप्तेश्वर की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं नपाध्यक्ष ने पंडितों का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इसी तरह गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा तहसील खिरकिया, रिद्धनाथ मंदिर एवं शिव करूणा धाम मंदिर हंडिया में संतों का सम्मान तथा दीप प्रज्वलन, पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन आयोजित किए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button