युवाओं में उत्सव के दौरान दिखा उत्साह: पीजी कॉलेज में अंतर कक्षा महाविद्यालयीन स्तर पर युवा उत्सव का हुआ आगाज

[ad_1]
खरगोन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पीजी कॉलेज खरगोन में मंगलवार से दो दिवसीय अंतर कक्षा महाविद्यालयीन स्तर युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा और युवा उत्सव प्रभारी डॉ. डीएस बामनिया के मार्गदर्शन में पहले दिन प्रश्न मंच, वाद-विवाद एवं परिचर्चा, चित्रकला, पेंटिंग कॉलाज, क्लेमॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। युवा उत्सव के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला।
पहले दिन की प्रतियोगिताओं में यह रहे विजेता
प्रश्नमंच में प्रथम स्थान पर एमए पूर्वार्ध के रवि किराड़े और द्वितीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की लक्ष्मी गोयल रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा कंसारे और द्वितीय स्थान पर साक्षी पाटीदार रही। चित्रकला में प्रथम स्थान संवेदना पंढाणे और द्वितीय स्थान रुबीना सैयद को प्राप्त किया। कोलाज में प्रथम स्थान श्रेया सेन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवांगी महाजन और द्वितीय स्थान पर हाशिम शेख रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान हासिम शेख और विपक्ष में प्रथम स्थान रवि किराडे का रहा। परिचर्चा में प्रथम पर हासिम शेख और द्वितीय स्थान पर रवि किराडे रहे।



Source link