बैतूल में जनसुनवाई में हंगामा: महिला ने आवेदकों के फाड़े आवेदन, अनाप- शनाप कहना कर दिया शुरू, मचा हड़कंप

[ad_1]

बैतूल18 मिनट पहले

बैतूल कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में जमकर हंगामा हो गया। यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने आवेदकों से अभद्रता की और वहां मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को भी तंग कर डाला। एक घंटे के हंगामे के बाद महिला को पुलिस ने कलेक्ट्रेट से बाहर किया।

आज जैसे ही जनसुनवाई शुरू हुई तो हाथ में प्लास्टर लगाए यह महिला हाथ में फोटो लेकर कलेक्टर के बैठने के स्थान के पास रखी कुर्सी पर जाकर बैठ गई। इत्तेफाक से जनसुनवाई में कलेक्टर नही आए थे। डिप्टी कलेक्टर आने वाले आवेदकों से आवेदन ले रहे थे। कि तभी महिला ने अनाप शनाप कहना शुरू कर दिया। उसने कई आवेदकों के हाथों में रखे आवेदन फाड़ दिए। जिससे सुनवाई में हड़कंप मच गया।

वहां मौजूद महिलाओं और महिला कर्मियों ने उसे संभालने का प्रयास किया लेकिन वह किसी से नही संभली। जिसके बाद कोतवाली थाने से महिला पुलिस बल बुलवाया गया। पुलिस बल यहां पहुंचा तो वह और बिफर गई और जमीन पर लेट गई। जिसके बाद पुलिस कर्मी उसे बाहर ले गए।

सहकारिता कर्मी है महिला

हंगामा करने वाली यह महिला सहकारिता विभाग की कर्मचारी है। सहकारिता पंजीयक सोरते ने बताया की महिला के पति की मौत के बाद विभाग ने उसे अन्य जिले में अनुकंपा नियुक्ति दी है। जिसका अपने मकान मालिक से कुछ विवाद चल रहा है। चार दिन पहले वह अपना पूरा सामान उठाकर सहकारिता कार्यालय पहुंच गई थी। यहां भी उसने जमकर हंगामा मचाया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button