विक्टोरिया हॉस्पिटल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर: आउटसोर्स एजेंसी पर 20 हजार; साइकिल स्टैंड पर 10 हजार का लगाया जुर्माना

[ad_1]
जबलपुरएक घंटा पहले
जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी आज अचानक जिला चिकित्सालय विक्टोरिया पहुंचे। जहां उन्होंने विक्टोरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाडो का भी भ्रमण किया। वार्ड में भ्रमण के दौरान कलेक्टर साफ सफाई व्यवस्था को देख भड़क उठे। जहां उन्होंने तत्काल ही आउट सोर्स पर नियुक्त दो एजेंसी पर 20 हजार का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही साइकिल स्टैंड पर भी 10 हजार का जुर्माना लगाया। उन्होंने सफाई व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर व्यवस्था को सुधारने का अल्टीमेटम भी दिया।

यूनिफॉर्म में नजर आए डॉक्टर्स और स्टाफ
कलेक्टर ने जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों और स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी साथ ही उन्होंने डाक्टर और स्टाफ को यूनिफॉर्म में ही ड्यूटी पर मौजूद रहने की सख्त हिदायत भी दी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा वादों के भीतर रिनोवेशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा जिसमें वादों के बाहरी हिस्से की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

व्यवस्था सुधारने 3 दिन का अल्टीमेटम
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा सुबह 9 बजे से ओपीडी शुरू हो जानी चाहिए। जिसके आधे घंटे पहले हॉस्पिटल की तमाम सफाई व्यवस्था को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी में सूचना पटल पर डॉक्टर की ड्यूटी और वार्डों में उनके भ्रमण के समय के बारे में सूचना प्रदर्शित करने के भी तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने कहा मरीजों का अधिकार है कि उन्हें हॉस्पिटल में सारी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने चाइल्ड ब्लड ट्रांसफ्यूजन यूनिट का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने स्वांगीकरण करने की जरूरत बताते हुए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

Source link