11 हजार दीपों से रोशन होगा वृंदावन बाग मंदिर: उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम सागर में LED स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, मंदिरों में होंगे धार्मिक अनुष्ठान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Program Of Inauguration Of Mahakal Lok In Ujjain Will Be Shown On The LED Screen In Sagar, Religious Rituals Will Be Held In The Temples
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सागर में वृंदावन बाग मंदिर में ही गई आकर्षक साज-सज्जा।
उज्जैन में महाकाल मंदिर में 800 करोड रुपए की लागत से बने महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर मंगलवार को सागर के वृंदावन बाग मंदिर में पंडित, पुरोहित, जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके साथ ही जिले के सभी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। कलेक्टर दीपक आर्य ने 11 अक्टूबर को संध्याकाल में अपने घरों में भगवान महाकाल के नाम से एक-एक दीपक जलाने और भजन-कीर्तन कर पूजा अर्चना करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में रखा गया है। यहां 11 हजार दीपों जलाकर मंदिर को रोशन किया जाएगा। इससे पहले दोपहर में धार्मिक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें पुरोहित, पुजारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रहेगी और वे अपने विचार रखेंगे। वहीं सभी विकासखंड स्तर पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महाकाल लोक के लोकार्पण के कार्यक्रम को दिखाया जाएगा।

वृंदावन बाग मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटिंग कर सजाया गया।
इन मंदिरों में होंगे विशेष कार्यक्रम
सागर में वृंदावन बाग मंदिर के साथ ही बाघराज मंदिर हरसिद्धि देवी, परेड मंदिर हनुमान जी, भूतेश्वर मंदिर शंकर जी, राहतगढ़ में बनैनी घाट पर शंकर मंदिर, बीना में कटरा मंदिर, बंडा में पंचमुखी मंदिर हनुमान जी, रहली में टिकीटोरिया देवी मंदिर, रानगिर में देवी मंदिर, पंढरपुर विट्ठल जी का मंदिर, गढ़ाकोटा में जगन्नाथ स्वामी जी का मंदिर, खुरई में डोहेला मंदिर, काली शेड मंदिर, मालथौन में वैष्णो देवी मंदिर, रजवांस में हनुमान मंदिर, बांदरी में हनुमान मंदिर, देवरी में श्री खंडेराव मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित जिले के सभी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा।
Source link