नर्मदापुरम में सुखतवा से भारी वाहन निकला शुरू: 6 माह बाद पटरी पर आया औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल-हाइवे, नए पुल से आवागमन शुरू

[ad_1]
नर्मदापुरम8 घंटे पहले
नए पुल से आवागमन शुरू।
औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे 46 पर इटारसी और बैतूल के बीच भारी वाहनों का आवागमन सोमवार शाम से शुरू हुआ। सुखतवा में एनएचएआई द्वारा बनाए नए पुल से आवागमन शुरू किया। नेशनल हाइवे 46 को पटरी पर आने में 6 माह लगे। अब फोरलेन से वजनी वाहन नर्मदापुरम, इटारसी, सुखतवा, भौंरा होते हुए बैतूल आ-जा सकेंगे। अभी तक 40 टन से अधिक वजह के वजन के वाहन सिवनी मालवा, टिमरनी, ढेकना के रास्ते जा रहे थे।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि साेमवार शाम से सुखतवा में नए पुल से आवाजाही शुरू कर दिया गया है। भारी वाहन टू लेन मार्ग से आसानी से निकल सकेंगे।
भारी ट्राला आने से क्षतिग्रस्त हुआ था 150 साल पुराना पुल
सुखतवा में नदी पर ब्रिटिश शासन काल में बना 150 पुराना पुल से 10 अप्रैल 22 को भारी ट्राला निकालते समय पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद बैतूल-नर्मदापुरम के बीच यातायात बंद हो गया था। वाहनों को नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, टिमरनी, ढेकना, बैतूल के रास्ते निकाला जा रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर करें क्लिक कुछ दिनों अतिरिक्त नदी पर वैकल्पिक पुल बनाकर आवागमन शुरू किया। लेकिन पुल पर तवा डैम के बैकवाॅटर आने से रास्ता फिर बंद हुआ था।

सेना ने बनाया बैलीब्रिज
आवागमन सुचारू करने के लिए प्रशासन ने सेना से क्षतिग्रस्त पुल पर बैलीब्रिज बनवाया। जिससे 40 टन और 3 मीटर चौड़े ही वाहन निकाले जा रहे थे। भारी वाहनों पर रोक थी। अब पुल बनने से यह समस्या से जुटकारा मिल गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर करें क्लिक
Source link