खंडवा कोतवाली में डटे मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग: भड़काऊ नारेबाजी के मामले में संदिग्ध युवकों को उठाकर लाई थी पुलिस, विरोध

[ad_1]
खंडवा23 मिनट पहले
खंडवा के थाना कोतवाली में देर रात मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग डट गए। महिला-पुरूष व युवकों ने करीब 2 घंटे तक डेरा डाल दिया। मामला, ईद के जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी को लेकर था। पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए थाने उठाकर लाई थी। जिसका विरोध मुस्लिम समुदाय कर रहा था। रात 12.20 बजे शहर काजी सैय्यद निसार अली की अपील पर भीड़ खाली होने लगी। पुलिस जिन लोगों को लेकर आई थी, उन्हें छोड़ दिया।

पुलिस जिन लोगों को लेकर आई थी, उन्हें छोड़ दिया गया।



खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us