देवास में कुएं में मिला युवक का शव: घर से लापता था, बागली थाने पर दर्ज की गई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

[ad_1]

देवास3 घंटे पहले

बीते 24 घंटे से अपने घर से लापता हुए एक युवक का शव चापड़ा क्षेत्र के एक कुएं में मिला। जानकारी के अनुसार वीरेंद्रसिहं उर्फ बाबू पिता कमल सिंह दरबार निवासी चापड़ा रविवार की सुबह अपने घर से लापता था। परिजनों ने संबंधित थाने पर गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। तलाश करने पर रविवार शाम को परिजनों को वीरेन्द्र की बाइक चापड़ा में ही हाटपीपल्या मार्ग पर एक खेत पर खड़ी मिली। परिजनों ने पुलिस की मदद से वीरेन्द्र को इधर उधर तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। रात होने के कारण परिजन भी घर निकल गए। आज सुबह जब परिजन उसी स्थान पर पहुंचे तो खेत पर कुएं में युवक कि चप्पल पानी में तैरती हुई दिखाई दी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में शव को ढूंढने का प्रयास किया गया। तो शव कुछ ही देर में पानी से ऊपर आ गया।

मामले में बागली थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि कल शाम को एक युवक के घर से लापता होने की सूचना मिली थी। उसके बाद थाना बागली पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। उसके परिवार के साथ उसे तलाश भी किया गया। युवक की बाइक कल शाम को चापड़ा हाटपीपल्या मार्ग पर मिली थी। जहां बाइक मिली वहां आसपास संपुर्ण स्थान पर युवक को तलाश किया गया। लेकिन अंधेरा होने पर उसकी तलाश नहीं हो पाई थी। कल जहां बाइक मिली थी उससे कुछ दुरी पर कुएं में आज युवक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। अभी इसमें पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई है। पीएम रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button