रायसेन में 1 सप्ताह से हो रही तेज बारिश: खेतों में भरा पानी, कटी रखी सोयाबीन उड़द व मूंग की फसल डूबी, किसानों को नुकसान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Water Filled In The Fields, The Harvest Of Soybean, Urad And Moong Kept In The Fields Submerged, Damage To The Farmers
रायसेनएक घंटा पहले
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात और आंध्रप्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र से बीते 1 सप्ताह से जोरदार बारिश ने खरीफ की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। रायसेन बेगमगंज सिलवानी सहित जिले में कई जगह सोयाबीन मूंग और उड़द की फसल पक जाने के बाद कटाई चल रही थी। खेतों में पानी जमा होने से कटी हुई फसल डूब गई तो कहीं जगह पक्की हुई फसल पर ही पानी पड़ गया है।
हालांकि धान की फसल को बारिश से लाभ होना बताया जा रहा है। पर धान की जो फसल पककर तैयार हो गई है। उसको भी नुकसान है। शनिवार रविवार की रात और सोमवार की शाम को तेज बारिश हुई। जिससे शहर की सड़कें जलमग्न हो गई वहीं खेतों में भी पानी भर जाने से सोयाबीन की फसल पानी में डूब गई जिस कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
सामान्य तौर पर 30 सितंबर तक मानसून की विदाई हो जाती है लेकिन इस बार अक्टूबर में भी बारिश का दौर चल रहा है इतना ही नहीं मौसम की जानकारी के मुताबिक आगामी 20 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। रायसेन जिले में 3,लाख 80 हजार हेक्टेयर रकबे में खरीफ की फसल लगाई गई है। इसमें 2 लाख 85 हजार हेक्टेयर में धान 49 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन 12 हजार हेक्टेयर रकबे में उड़द 1420 हेक्टेयर रकबा में मुंग 14 हजार हेक्टेयर रकबे में तुअर की फसल लगाई गई है। इनमें से सोयाबीन मूंग और उड़द का रकबा 63 हजार हेक्टेयर से अधिक है। इनमें से अधिकतर फसलें पककर कटाई के लिए तैयार हैं। बारिश में इन फसलों को अधिक नुकसान हुआ है।
Source link