Chhattisgarh

छुट्टी में घर आये सीआरपीएफ जवान को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर

महासमुंद ,10अक्टूबर। माधव ने बताया की  शैलेन्द्र साव का बरोली रोड में एक्सीडेंट हो गया है तब सूचना पाकर अपने परिवार के साथ देखने गया तो देखा कि बरोली रोड पुल के शैलेन्द्र साव जो सीआरपीएफ फोर्स में है जो छुट्टी में घर आया है खेत में पडा हुआ था जिसे खेत से निकालकर देखे तो उसका बांया पैर टूट गया था जो दर्द से कराह रहा था जिसे ईलाज हेतु जगदीशपुर अस्पताल ले गये ।

यह भी पढ़े:-CG BREAKING : 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

ईलाज पश्चात सीआरपीएफ जवान ने बताया कि रात्रि 10.00 बजे खाना खाकर बरोली रोड की ओर टहलने गया था . टहलते हुए वापस गांव की ओर आ रहा था कि पिछे तरफ अज्ञात चारपहिया वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफतार व  लापरवाही पूर्वक चलाकर मुझे ठोकर मारकर चला गया , एक्सीडेंट से मेरे बांए पैर एवं सिर में चोंट लगा है सीआरपीएफ जवान को जगदीशपुर अस्पताल से रिफर कर रायपुर मेडिसाइन  ईलाज चल रहा  है ।

Related Articles

Back to top button