National

Indian Railway Special Trains: दिवाली-छठ पूजा के लिए इन रूट पर चलेगी विशेष ट्रेन

भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान कई लोग पारंपरिक रीति रिवाजों का पालन करने के साथ-साथ त्योहारों को मनाने के लिए अपने घरों की ओर रवाना होते हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में दीपावली और छठ पूजा जैसे दो बड़े त्योहार आ रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है, विशेषकर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में। दरअसल बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में छठ पूजा का विशेष महत्व है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। अगर आप भी आने वाले दिनों में बिहार जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इन ट्रेन में अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेल बिहार के मुख्य रूटों पर कई विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है।

आप यहां इन विशेष ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं –

ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर जाएंगी

-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (04048/04047)- 20 और 21 अक्टूबर को आनंद विहार और मुजफ्फरपुर से रवाना होगी।

-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (04028/04027)-26 और 27 अक्टूबर को आनंद विहार और मुजफ्फरपुर से रवाना होगी।

दरभंगा जाने वाली ट्रेन –

-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस-दरभंगा एक्सप्रेस (04060/04059)- 20 और 26 अक्टूबर को पुरानी दिल्ली से दरभंगा जाएगी। वहीं, 21 और 27 अक्टूबर को दरभंगा से पुरानी दिल्ली रिटर्न होगी।

सहरसा जाने वाली ट्रेन –

-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस (04022/04021)- 22 अक्टूबर को आनंद विहार और 23 अक्टूबर को सहरसा से रवाना होगी।

-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस (04068/04067)- नई दिल्ली से 21, 26 व 29 को सहरसा और 22, 27 व 30 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी।

-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस (04016/04015)- आनंद विहार टर्मिनल से 23 व 26 अक्टूबर को और 24 व 27 अक्टूबर को दिल्ली के लिए चलेगी।

-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस (04062/04061)- आनंद विहार टर्मिनल से 21, 25 व 28 अक्टूबर को और सहरसा से 22, 26 व 29 अक्टूबर को रवाना होगी

पटना जाने वाली ट्रेन

-पुरानी दिल्ली-पटना सुपरफास्ट (04071/04072)-यह ट्रेन दोनों तरफ से 21 व 29 अक्टूबर को चलेगी।

-पुरानी दिल्ली-पटना सुपरफास्ट (04018/04017)- यह ट्रेन भी दोनों तरफ से 28 अक्टूबर को चलेगी।

भागलपुर जाने वाली ट्रेन

-पुरानी दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट (04058/04057)- पुरानी दिल्ली से 23 व 26 अक्टूबर को और भागलपुर से 24 व 27 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी।

-पुरानी दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट (04034/04033)- पुरानी दिल्ली से 21 व 25 अक्टूबर को और भागलपुर से 22 व 26 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी।

-पुरानी दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट (04064/04063)- पुरानी दिल्ली से 22 अक्टूबर को भागलपुर के लिए और 23 अक्टूबर को भागलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

Related Articles

Back to top button