Chhattisgarh

RAIPUR NEWS: चाकूबाजी के मामले में 2 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार…

रायपुर ,10अक्टूबर। रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी के मामले में 2 नाबालिगों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चाकू, सब्बल और डंडा बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सूर्या देवार ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 9 बजे प्रार्थिया अपने दामाद शंकर साहू को खाना खाने बुलाने निलेश किराना दुकान के पास गई थी जहां विक्रम, शंकर, सुनील एवं किशन बैठे थे। उसी समय छोटू अपने एक साथी के साथ आकर मोमोस खाने के समय में शंकर और सुनील इनको गाली गलौज किये है कि बात कहकर छोटू देवार द्वारा शंकर का कालर पकड़ लिया। क्या हो गया कहकर प्रार्थिया इनको छुड़ाई, छोटू को धक्का दिया तब उसके साथी ने शंकर को झापड मार दिया शंकर को विक्रम वहां से हटाया।

फिर छोटू उर्फ कुश देवार ने अपने हाथ में रखे धारदार नुकीली वस्तु से सुनील के पेट में प्राणघातक हमला कर वार कर दिया तथा बडकू अपने हाथ में सब्बल लेकर शंकर को मारने के लिए दौडाया। प्रार्थिया के द्वारा क्यों मारपीट किये हो बोलने पर उसके साथी ने अपने हाथ में रखे डंडा से प्रार्थिया को मारा जिससे प्रार्थिया के कमर में चोट लगी। छोटू देवार हत्या करने की नियत से धारदार नुकीली वस्तु से सुनील के पेट में वार कर चोट पहुंचाया है जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 227/22 धारा 307, 34 भादवि.25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारम्भ किया गया l टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संम्भावित स्थानों पर लगातार रेड कार्यवाही कर अंततः घटना के 24 घंटे के भीतर, रविवार को घटना में संलिप्त 2 आरोपी कुश उर्फ छोटू देवार एवं लव उर्फ बडकु देवार तथा विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों/अपचारियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया l आरोपियों/अपचारियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 चाकू, 1 सब्बल तथा 1 डण्डा जप्त कर कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े:-ऐसे पुरुषों को प्यार में कभी नहीं मिलता धोखा, पार्टनर रखती है हमेशा खुश

गिरफ्तार
कुश उर्फ छोटू देवार पिता शिबू देवार उम्र 20 साल निवासी देवार बस्ती कुकुरबेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
लव उर्फ बडकु देवार पिता शिबू देवार उम्र 20 साल निवासी देवार बस्ती कुकुरबेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

Related Articles

Back to top button