Chhattisgarh

Korba SP Santosh Singh की पहल ला रही है रंग, गरबा स्थलों और दुर्गा पंडालों में छाया रहा निजात अभियान

दुर्गा पंडालों एवं चौक चौराहों पर लगे रहे निजात के पोस्टर , बजाया गया निजात अभियान का विशेष जिंगल

कोरबा, 09 अक्टूबर (वेदांत समाचार) I पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध प्रारंभ किए गए “निजात” अभियान का व्यापक असर दिख रहा है । अभियान के प्रचार-प्रसार की कमान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने स्वयं संभाल रखा है । नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर इस अभियान को स्वफुर्त समर्थन मिला , आयोजन समिति एवम लोक कलाकारों ने संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान को जमकर सराहा ।

कोरबा पुलिस द्वारा गरबा डांडिया स्थलों एवं दुर्गा पूजा पंडालों में अवैध नशे से दूर रहने एवम होने वाले नुकसान को बताने वाले बैनर पोस्टर लगाए गए थे वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान निजात अभियान हेतु तैयार किया गया विशेष जिंगल बजता रहा । संतोष सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थलों पर स्वयं जाकर उपस्थित श्रद्धालु एवं दर्शकों से निजात अभियान से जुड़कर नशे से दूर रहने का अपील की गई , आयोजकगण एवं लोक कलाकारों द्वारा भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर सहयोग किया गया और नशे से दूर रहने की अपील की गई ।

Related Articles

Back to top button