Chhattisgarh

इस्ताक खान ने प्रनाम की पहल पर किया देहदान

भिलाई ,08अक्टूबर। देहदान के माध्यम से मानवता की भलाई का जज्बा लिए नगरी, जिला धमतरी के इस्ताक खान ने देहदान की अनुकरणीय मिसाल कायम की। देहदान के बारे में आवश्यक जानकारी के लिए उन्होंने भिलाई की संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी से संपर्क कर उनसे काउंसलिंग प्राप्त कर देहदान किया। इस दौरान अपनी बेटी आशया खान के साथ देहदानी इस्ताक खान ने विभिन्न धार्मिक और व्यावहारिक अड़चनों को गहराई से समझने के बाद एम्स रायपुर के नाम वसीयत जारी की। 

विगत 14 सालों से ज्यादा समय से देहदान के लिए हजारों काउंसलिंग कर चुके प्रनाम के पवन केसवानी ने बताया कि, उनके द्वारा पहली बार किसी मुस्लिम व्यक्ति की देहदान की काउंसलिंग के बाद वसीयत प्राप्त की गई। प्रनाम की देहदान की अभिनव पहल पर अब देहदान के लिए लोग दूर दूर से देहदान से जुड़ी भ्रांतियों और आशंकाओं को दूर कर पहले से कहीं ज्यादा संख्या में मानवता की भलाई के लिए देहदान कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button