Chhattisgarh

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा दशहरा…

बिलाईगढ़,08अक्टूबर। नगर पंचायत भटगांव में आज भव्य दशहरा का आयोजन रखा गया हैं। जिसकी तैयारी जोर-शोर से किया जा रहा है जो अंतिम चरण में हैं। आपको बताते चलेंकि की सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के नगर पंचायत भटगांव में  पिछले कई वर्षों से भटगांव जन कल्याण समिति द्वारा रंगारंग भव्य दशहरा का आयोजन रखा जाता रहा हैं। अब इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रम के साथ यह दशहरा पर्व रखा गया है। जिसमें संसदीय सचिव व विधायक बिलाईगढ़ बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

गौरतलब आज शाम 6:30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम होगा जिसके बाद रात्रि में 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें नाईट स्टार अनुराग शर्मा द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही साथ इस बार इस कार्यक्रम को नया रूप देते हुये जन कल्याण समिति ने यादगार बनाने के लिये दशहरा दहन से लेकर रात्रि में होने वाले कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की है। जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे उनको भी घर बैठे कार्यक्रम देखने की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। ताकि लोग रावण दहन से लेकर कार्यक्रम का आनंद घर से ही ले पाए।

Related Articles

Back to top button