दमोह में खाद की किल्लत शुरू: किसानों ने सुबह से ही शुरू किया प्रदर्शन, CM के खिलाफ भी की नारेबाजी

[ad_1]
दमोह43 मिनट पहले
दमोह में फसलों की बोवनी का समय आ गया है। खाद नहीं मिल रही। जिले भर में किसान खाद के लिए अपने खाद्य वितरण केंद्र पर जाकर घंटों कतार में खड़े रहते हैं। लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही। पथरिया में भी खाद न मिलने से परेशान किसानों ने सोमवार सुबह हंगामा कर दिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारे लगाए। कई किसान तो ऐसे हैं जो बीते एक सप्ताह से लगातार खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन नहीं मिल रही।
किसानों ने वितरण केंद्र पर लगाए आरोप
किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्र पर खाद तो पर्याप्त पहुंच रही है, लेकिन कर्मचारियों की मिलीभगत से खाद को ब्लैक में बेच दिया जाता है। मनारी के किसान राजेंद्र पटेल का आरोप है कि सरकारी खाद निजी दुकानों में महंगे दामों पर बेची जा रही है। वे 15 दिन से यहां आ रहे हैं, लाइन में भी लगते हैं, लेकिन हर दिन उन्हें कह दिया जाता है कि अभी खाद खत्म हो गई। रजवास के किसान लीलाघर राठौर ने बताया कि शुक्रवार को 90 कूपन जमा किए गए थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं दी गई। शनिवार को सुबह 5 बजे से पहुंच गए, दोपहर करीब 12 बजे कर्मचारी पहुंचे तो कहा कि खाद नहीं है। प्रशासन की लापरवाही के कारण किसान परेशान हैं। यदि खाद नहीं मिलेगा तो फसलें कैसे होंगी। करीब 1 घंटे से विरोध प्रदर्शन जारी है, लेकिन अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
Source link