चोरी की वारदात: ई-बाइक के शोरूम से नकदी की चोरी

[ad_1]
बड़वानी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के अंजड़ रोड स्थित ई बाइक शोरूम पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से बदमाश दुकान के गल्ले में रखी नकदी ले गए। शोरूम मालिक संदीप नरगावे ने बताया सुबह जब मैं शोरूम आने के लिए तैयार हो रहा था। तो लड़के ने बताया शोरूम में चोरी हो गई हैं। वैसे ही में शोरूम पर आया। दुकान में गल्ले में रखे बैटरी व दुकान किराए के करीब 27500 रुपए की नकदी राशि नहीं थी। ई बाइक में सेंट्रल लॉक होने से बाइक को बदमाश नहीं ले जा पाए। संदीप ने बताया दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे लेकिन आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों को पकड़ा जा सकता है। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us