पैर फिसलने से चंबल में बहा युवक: नदी में तलाशने में जुटी एनडीआरईएफ की टीम

[ad_1]

श्योपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्योपुर जिले में चंबल नदी किनारे कीचड़ में पैर फिसलने से एक युवक पानी में गिर गया। पानी के तेज बहाव में वह बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह लोगों की पकड़ में नहीं आया। कुछ दूर जाकर वह नदी के गहरे पानी में डूब गया। मामले की सूचना मिलने के बाद ढोढर थाना पुलिस और एनडीआरईएफ की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

ढोढर थाना क्षेत्र के सांड गांव के पास चंबल नदी का है। शनिवार को दोस्तों के साथ मछलियां पकड़ने के लिए सांड गांव पहुंचे। 22 वर्षीय संजय पुत्र राम सिंह आदिवासी निवासी ढोढर का रात करीब 8 बजे, नदी किनारे हो रहे कीचड़ से पैर फिसल गया। वह चंबल नदी में जा गिरा, मौके पर मौजूद लोग उसे पकड़ पाते उससे पहले वह नदी के पानी के तेज बहाव में बहकर काफी आगे तक चला गया। नदी के गहरे पानी में पहुंचकर डूब गया।

रविवार को सूचना मिलने के बाद एनडीआरईएफ की टीम चंबल में संजय की तलाश कर रही है, दिनभर नदी की खाक छानने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। ढोढर थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी का कहना है कि युवक चंबल नदी में बह गया है। उसकी तलाश पुलिस और एनडीआरईएफ की टीमों द्वारा की जा रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button