त्योहार से पहले पुलिस ने की कॉबिंग गश्त: 130 वारंटी पकड़े, 268 बदमाश किए चेक, 50 से ज्यादा शराब तस्कर धरे

[ad_1]
ग्वालियर5 घंटे पहले
सीएम के नशे के खिलाफ अभियान के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस ने नशे के सौदागरों तथा बदमाशों के खिलाफ कॉबिंग गश्त कर 130 वारंटी दबोचे है। इसके अलावा 268 बदमाशों को घर पहुंचकर चेक किया है। इसके साथ ही आधा सैकड़ा से ज्यादा स्थानों पर अवैध शराब तस्कर दबोचे है। दीपावली के त्योहार से पहले पुलिस ने यह कॉम्बिंग गश्त कर बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया है।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया बीते 24 घंटे में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने कांबिंग गश्त किया,कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 63 प्रकरण दर्ज किए है और तस्करों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर आवारागर्दी करने वाले दो दर्जन से ज्यादा उत्पाती युवकों को भी खदेड़ा है।
दरवाजे पर पहुंची पुलिस ली जानकारी
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने जिले के गुण्डे और बदमाशों के घर का दरवाजा खटखटाया और बदमाशों को फिजीकली चेक करने के बाद उनसे जानकारी जुटाई कि वह क्या कर रहे है और किस तरह उनका खर्चा चल रहा है। पुलिस ने रात 130 निगरानी बदमाशों को चेक कर उनकी जानकारी जुटाई है।
11 आवरा पकड़े, मामला दर्ज
सड़क पर चेकिंग के दौरान 11 ऐसे युवक पुलिस ने पकड़े है जो रात में सड़कों पर घूमने का कारण पुलिस अफसरों को नहीं बता सके हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। सभी संदिग्धों को हवालात में पहुंचा दिया था।
चार सट्टे व दो जुआ के मामले दर्ज
कांबिग गश्त के दौरान पुलिस ने चार स्थानों पर सटोरियों को सट्टा लगवाते और दो जुआ के फड़ पकड़े है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सड़कों पर सिर्फ दिखी पुलिस
कॉम्बिंग गश्त में एक बार पुलिस ने सड़कों पर कार्रवाई करना शुरू किया तो हालत यह हो गए कि पुलिस के अलावा सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा था। पुलिस ने यह कॉम्बिंग इसलिए की है कि आने वाले 15 दिन में दीपावली है। ऐसे में त्योहार पर बदमाश अंदर रहेंगे या पुलिस की दहशत रहेगी तो त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सकेगा।
Source link