डेढ़ साल का बच्चे की मौत: आंगन में खेलते हुए होद में गिरा बच्चा, परिजन बाइक से लेकर पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- The Child Fell Into His Lap While Playing In The Courtyard, The Family Reached The Hospital By Bike, The Doctor Declared Dead
धार36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार के ग्राम देलमी में पानी में डूबने से एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा घर के ही आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक होद में गिर गया। इस होद में पानी भरा हुआ था, जिसके कारण ही बच्चे की मौत हुई। हालांकि परिजनों ने बच्चे को बचाने का प्रयास भी किया। तुरंत बच्चे को धार लेकर आए।
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया है। साथ ही हादसे को लेकर पूरी कार्रवाई अस्पताल चौकी पर की गई। पीएम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया।
5 किलोमीटर बाइक से लेकर आए
ग्राम देलमी में विष्णु परमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता हैं, बच्चे के पिता मजदूरी करते है। रविवार होने के चलते पूरा परिवार घर पर ही था, दोपहर करीब 2 बजे अरदान पिता विष्णु अपनी बहन वानिका के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी बीच अचानक आंगन में बने होद में जाकर गिर गया। इसके बाद बडी बहन ने घर के अंदर जाकर परिवार को हादसे की जानकारी दी।
पड़ोस में रहने वाले विष्णु के बड़े भाई अजय परमार तुरंत पहुंचे और बच्चे को समय पर बाहर निकालने के लिए होद के अंदर कूद गए। बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद बच्चे को सांस देने की कोशिश की गई, हालांकि डेढ़ साल के बच्चे की स्थिति को संभालते हुए परिजन तुरंत ही बाइक से ही उसे लेकर धार की ओर निकले। परिजनों ने 5 किलोमीटर दूर का सफर बाइक से तय किया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Source link