रतनजोत के बीज खाने से चार बच्चे बीमार: आईसीयू में भर्ती, खेल-खेल में घर के पास लगे पेड़ से बच्चों ने खाए बीज

[ad_1]
खरगोन20 मिनट पहले
खरगोन के महेश्वर क्षेत्र के मातमूर में चार बच्चों ने खेल-खेल के दौरान रतनजोत के बीज खा लिए। बीज खाने के बाद उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने से परिजन परेशान हो गए। बच्चों की तबियत बिगड़ती देख परिजन उन्हें महेश्वर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां सभी बच्चों को उचित उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल रैफर किया गया।
इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर अनुपम अत्रे ने बताया कि चारों बच्चो की उम्र करीब 4 से 5 वर्ष के आसपास है। परिजन बच्चों को शनिवार रात करीब 10.30 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चारों बच्चों को चिल्ड्रन आईसीयू में भर्ती किया गया। चारों बच्चों खतरे से बाहर है। फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों की हालत में सुधार है। डॉ. अत्रे ने बताया कि परिजन अस्पताल में रतनजोत के बीज भी लेकर पहुंचे थे।



Source link