शिवपुरी बिजली कटौती अपडेट: जिले के इन क्षेत्रों में 7 घंटे की बिजली कटौती, शहर में भी 4 घंटे बाधित रहेगी सेवा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Power Cut For 7 Hours In These Areas Of The District, Service Will Be Disrupted For 4 Hours In The City Too
शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती विद्युत वितरण कंपनी शिवपुरी की ओर से की जा रही है। रविवार फिर एक बार आवश्यक रखरखाव का कार्य करने के लिए 33 केवी भटनावर बिजली फीडर, 33 केवी होमगार्ड बिजली फीडर और 11 केवी बिजली फीडरों पर कटौती की जाएगी।
33 केवी भटनावर बिजली फीडर के बंद रहने से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 केवी उपकेंद्र भटनावर एवं रजौआ से जुड़े सभी क्षेत्र बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार 33 केवी होमगार्ड बिजली फीडर के बंद रहने से 11 केवी झांसी तिराहा, इमामबाडा, जवाहर कॉलोनी, नीलघर चौराहा, लुधावली, इन्डस्टियल एरिया गुना नाका और खेड़ापति कॉलोनी के बिजली फीडर के बंद रहने से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राघवेंद्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाडा, जवाहर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, नीलघर चौराहा, महल कॉलोनी, खेडापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्णपुरम कॉलोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, लुधावली से जुड़े क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Source link