आज इटारसी-बीड़ स्पेशल ट्रेन निरस्त: संत सिंगाजी मेले के अवसर पर 4 स्पेशल ट्रेन चलेंगी, बीड़-खंडवा-बीड़ रहेगा रूट

[ad_1]
इटारसी21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेल प्रशासन द्वारा बीड़ में आयोजित संत सिंगाजी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 9 अक्टूबर को बीड़-खंडवा-बीड़ के मध्य 4 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस दौरान आज 9 अक्टूबर को ट्रेन 05754 इटारसी-बीड़ स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
यह चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन
- पहली ट्रेन संख्या 05686 बीड़-खंडवास्पेशल बीड़ स्टेशन से 9.30 बजे प्रस्थान कर, 9.41 बजे खैगांव पहुंचकर, 9.43 बजे खैगांव से प्रस्थान कर, 9.56 बजे तलवड़िया पहुंचकर, 9.58 बजे तलवड़िया से प्रस्थान कर, 10.06 बजे मथेला पहुंचकर, 10.08 बजे मथेला से प्रस्थान कर, 11.40 बजे खंडवा पहुंचेगी।
- दूसरी ट्रेन संख्या 05685 खंडवा-बीड़ स्पेशल खंडवास्टेशन से 13.40 बजे प्रस्थान कर, 13.48 बजे मथेला पहुंचकर, 13.50 बजे मथेला से प्रस्थान कर, 14.00 बजे तलवड़िया पहुंचकर, 14.02 बजे तलवड़िया से प्रस्थान कर, 14.12 बजे खैगांव पहुंचकर, 14.14 बजे खैगांव से प्रस्थान कर, 14.40 बजे बीड़ स्टेशन पहुंचेगी।
- तीसरी गाड़ी ट्रेन संख्या 05692 बीड़-खंडवास्पेशल बीड़ स्टेशन से 16.50 बजे प्रस्थान कर, 17.03 बजे खैगांव पहुंचकर, 17.05 बजे खैगांव से प्रस्थान कर, 17.20 बजे तलवड़िया पहुंचकर, 17.22 बजे तलवड़िया से प्रस्थान कर, 17.32 बजे मथेला पहुंचकर, 17.34 बजे मथेला से प्रस्थान कर, 17.50 बजे खंडवा स्टेशन पहुंचेगी।
- चौथी ट्रेन संख्या 05691 खंडवा-बीड़ स्पेशल खंडवास्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर, 18.38 बजे मथेला पहुंचकर, 18.40 बजे मथेला से प्रस्थान कर, 18.49 बजे तलवड़िया पहुंचकर, 18.51 बजे तलवड़िया से प्रस्थान कर, 19.06 बजे खैगांव पहुंचकर, 19.08 बजे खैगांव से प्रस्थान कर, 19.30 बजे बीड़ स्टेशन पहुंचेगी। इस प्रकार स्पेशल ट्रेन बीड़-खंडवा-बीड़ के मध्य कुल चार फेरे लगाएगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us




