रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी: नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन अब मंडला तक चलेगी, 13 अक्टूबर को मंडला फोर्ट स्टेशन में होगा उद्घाटन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Nainpur Chiridongri Passenger Train Will Now Run Till Mandla, Will Be Inaugurated On October 13 At Mandla Fort Station
मंडला9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे बोर्ड की ओर से नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन को मंडला तक विस्तारित किए जाने को हरी झंडी मिलने के बाद अब 13 अक्टूबर से उक्त ट्रेन की मंडला फोर्ट स्टेशन से नियमित सेवाएं मिलने लगेगी।
13 से मिलेगी मंडला-नैनपुर ट्रेन की नियमित सेवा
केंद्रीयमंत्री व मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला फोर्ट स्टेशन से पहली यात्री ट्रेन के उद्घाटन के समय से ही लोगों के ओर से नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन को मंडला तक विस्तारित किए जाने की मांग की जा रही थी।
जिसको लेकर रेलवे की ओर से प्रस्ताव बना कर भेजा गया और हमारे ओर से रेलवे अधिकारियों से मिलकर समय-समय पर प्रयास किए गए। अब रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद 13 अक्टूबर से नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन मंडला फोर्ट स्टेशन से चलना प्रारंभ होगा।
निकट भविष्य में मंडला को अन्य ट्रेन मिलने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री कार्यालय से यह भी बताया गया कि मंडला वासियों को ट्रेन सुविधा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए मंडला फोर्ट स्टेशन से अन्य ट्रेन प्रारंभ किए जाने के भी प्रस्ताव हैं। उनके ओर से निकट भविष्य में चरणबद्ध रूप से अन्य यात्री ट्रेनों के मंडला फोर्ट स्टेशन से चलने का भरोसा जताया है।
लगातार किए जा रहे प्रयास
मंडला फोर्ट स्टेशन से यात्री गाड़ियां प्रारंभ करने को लेकर विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जाते रहे हैं। जिले के एक प्रतिनिधि मंडल की ओर से मंडला से ट्रेन प्रारंभ किए जाने को लेकर रेल मंत्री से भी मुलाकात की गई थी। साथ ही रेल अधिकारियों से पत्राचार कर मंडला से देश-प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए यात्री ट्रेन प्रारंभ किए जाने की मांग की जाती रही है।
नई ट्रेन का समय
नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 05711/12 (51711/12) जो अभी तक नैनपुर से चिरईडोंगरी तक आती थी, उस ट्रेन सेवाएं 13 अक्टूबर से मंडला फोर्ट स्टेशन तक मिलने लगेंगी। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 05711 (51711) नैनपुर से दोपहर 3 बजे छूटकर 4:05 मिनट पर मंडला पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 05712 (51712) दोपहर 4:25 बजे मंडला से रवाना होकर शाम 5:30 बजे नैनपुर पहुंचेगी।
13 अक्टूबर को होगा उद्घाटन कार्यक्रम
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को प्रात: 9:30 बजे नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 05711/12 (51711/12) के मंडला तक सेवा विस्तार का उद्घाटन कार्यक्रम मंडला फोर्ट स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नागपुर रेल मंडल प्रबंधक मनिंदर उप्पल सहित अन्य रेलवे अधिकारियों व जिले के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
Source link