सतना के गोरइया गांव में वारदात: चरवाहे को 5 लोगों ने लाठियों से पीटा, जिला अस्पताल में हुई मौत

[ad_1]
सतना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जिले के कोटर थाना क्षेत्र के गांव गोरइया में शनिवार की दोपहर एक अधेड़ पर लाठियों से किए गए जानलेवा हमले ने उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान फूलचंद माली पिता रामभान माली (55) निवासी गोरइया थाना कोटर के रूप में हुई है। फूलचंद को उसका भाई और डायल 100 के पुलिसकर्मी शनिवार की दोपहर मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल लाए थे, जहां कुछ मिनटों के अंदर ही उसकी सांसें थम गईं।
जिला अस्पताल में तोड़ा दम
मृतक के भाई रामनाथ माली ने बताया कि फूलचंद गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर पोलदरिया हार में अपनी बकरियां चराने गया था। वह वहां डॉ साहू के खेत मे बकरियां चरा रहा था तभी 5 लड़के हाथ में लाठी डंडा लिए वहां पहुंचे। उन्होंने फूलचंद पर हमला करना शुरू कर दिया। निर्दयता पूर्वक पीटने के बाद फूलचंद को मृत समझ कर हमलावर वहां से भाग निकले। पास में ही रहने वाले लक्ष्मीकांत पंडित ने जब फूलचंद को इस हालत में पड़े देखा तो फोन पर उसके घर को सूचना दी। रामनाथ ने बताया कि जब वह वहां पहुंचा तो फूलचंद की सांसें चल रही थीं, लिहाजा डायल 100 को सूचना दी गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले आई जहां फूलचंद ने दम तोड़ दिया।
आरोपियों की तलाश शुरू
रामनाथ ने बताया कि पांच हमलावरों में राजभान पाल का बेटा भी था। उसके साथ कई वर्ष पहले फूलचंद का विवाद हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों की टीम से कराया है और मृतक के भाई की शिकायत और बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Source link




