दतिया में मिला शव; जांच शुरू: 30 साल के युवक के रूप में हुई शिनाख्त, SDOP बोले- 2-3 दिन पुरानी है लाश

[ad_1]
दतियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

उनाव थाना अंतर्गत कामद रोड पर सड़क किनारे जंगल में एक युवक का शव नाले के समीप मिलने से सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद युवक की पहचान कराई गई। जो कामद गांव का रहने वाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दे दी है। दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सड़क किनारे बने एक ढाबा संचालक ने नाले के पास शव को पड़ा देखा। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।
तभी किसी ने बताया कि यह कामद गांव का हो सकता है। तब जाकर पुलिस ने वहां पर जानकारी जुटाई, जिसके बाद युवक की पहचान कामद निवासी 30 साल के हाकिम आदिवासी के रूप में हुई। पता चलने पर उसके परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जांच के बाद पोस्टमॉर्टम करा के शव परिजनों को सौंप दिया।
कर्णिक श्रीवास्तव, एसडीओपी भांडेर का कहना है कि शव बुरी तरह सड़ चुका था। देखने पर प्रतीत हो रहा था कि युवक की मौत करीब दो-तीन दिन पहले हुई होगी। युवक का पेंट शरीर से हाफ उतरा हुआ था। संभवता यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक शौच के लिए गया होगा और किसी कारणवश उसकी मौत हो गई। वहीं युवक के शरीर पर चोट का कोई गहरा निशान नहीं मिला है। उसकी हत्या हुई है या फिर यह हादसा है इस बारे में कुछ भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। दोनों एंगल से जांच की जा रही है।
Source link