ट्रेन के अंदर का कांग्रेस विधायकों का VIDEO: विधायक बोले-ऐसी मां-बहन जो भी हैं उनसे कहो AC फर्स्ट का सफर न करें, चलो 354 में चलो

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The MLA Said Tell Those Who Are Such Mothers And Sisters, Do Not Travel On AC First, Let’s Go In 354

सागर31 मिनट पहले

ट्रेन में सफर के दौरान कोतमा विधायक सराफ और सतना विधायक कुशवाहा।

मध्य प्रदेश के दो कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसके बाद सागर जीआरपी ने सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मामले में सफर के दौरान ट्रेन के अंदर का वीडियो सामने आया है। जिसमें जीआरपी और आरपीएफ की टीम ट्रेन में पहुंची और विधायकों से महिला की शिकायत को लेकर बातचीत की। जिसमें कोतमा विधायक सुनील सराफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो गोद में लिए बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कहे दें तो जो मुकदमा कहेंगी वो मंजूर है। तभी किसी ने कहा कि एक बार बात कर लो तो उन्होंने जवाब में कहा कि हमें कुछ नहीं करना है। क्या बात करें। चलो 354 में चलो। ऐसी जो भी मां-बहन हैं उनसे कहो कि एसी फर्स्ट का सफर न करें। वहीं सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि दो-दो रोटियां हम लोगों ने खाई थी।
विधायकों पर महिला यात्री ने यह आरोप लगाए हैं
30 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया है कि रीवा की रहने वाली हूं। 6 अक्टूबर को रेवांचल एक्सप्रेस के कोच नंबर एच-1 में रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के लिए सवार हुई थी। मैं अपने 7 माह के बेटे के साथ यात्रा कर रही थी। तभी रात करीब 11.50 बजे सामने वाली बर्थ में कोतमा विधायक सुनील सराफ (उम्र 47) और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (उम्र 38) बैठे थे। मेरी साइड वाली बर्थ पर दोनों ने खाना खाया और फिर गंदी-गंदी गालियां बकने लगे। उन्होंने नशे में मुझे हाथ भी लगाया। बुरी नजर से देख रहे थे। महिला की शिकायत के आधार पर जीआरपी प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच कर रही है।

पति ने रेलमंत्री और डीआरएम को किया था ट्वीट
घटनाक्रम के बाद महिला यात्री ने अपने पति को सूचना दी। जिसके बाद पति ने ट्वीट कर रेलमंत्री, डीआरएम और रेल पुलिस से मदद मांगी थी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही रेल पुलिस हरकत में आई। 6 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे रेवांचल एक्सप्रेस सागर स्टेशन पर पहुंची। जहां जीआरपी और आरपीएफ ट्रेन की बोगी में पहुंची और महिला यात्री की शिकायत सुनी। जिसके बाद रेल पुलिस महिला यात्री के साथ ट्रेन में भोपाल पहुंची और बयान लिए। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा।

सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा।

मामले विधायकों ने दी सफाई
सतना विधायक बोले- मुझ पर लगे आरोप गलत
सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का कहना है कि नशे में धुत रहने के जो आरोप मुझ पर लगाए गए हैं, वह गलत हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है। बल्कि हमने तो रात में अपने कंपार्टमेंट की लाइट भी नहीं जलाई थी, बल्कि महिला को अपनी सीट भी दी थी, क्योंकि उनके पास बच्चा था।

कोतमा विधायक सुनील सराफ।

कोतमा विधायक सुनील सराफ।

कोतमा MLA ने कहा- सौगंध खाकर कह रहा हूं, हमने चेहरा तक नहीं देखा
सुनील सराफ बोले- हम रोज सफर करते हैं। हमारी उम्र 50 साल हो गई है। विधायक हैं। यही करेंगे क्या? मैं तो कटनी में बैठा। हमने तो छोटी लाइट में खाना खाया, जिससे बच्चा नहीं जागे। स्टाफ से पूछ लीजिए। दरवाजे में क्लिप नहीं होने से दरवाजा बज रहा था। इस कारण उनका बच्चा जाग रहा था, तो हम क्या कर सकते थे। सिद्धार्थ भाई ने इतना पूछा कि आपकी बर्थ कौन सी है, क्योंकि वो उनकी बर्थ पर सो रही थीं।
हमने तो मेडिकल तक करवाने को कहा था, पता चल जाता हमने शराब पी है या नहीं। हमने तो कहा था- बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कह दे हमने कोई गलत हरकत की है। वो बहन ऐसा कर रही हैं तो यह पाप है। सौगंध खाकर कह रहा हूं, अंधेरा था, हमने चेहरा तक नहीं देखा। हमें तो साजिश का शक इसलिए है, क्योंकि महिला ने हमारी उम्र तक लिखवाई है। उन्हें कैसे पता चला कि हमारी उम्र कितनी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button