तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की मांग: कर्मचारियों को दीपावली से पहले दें 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता

[ad_1]
सीहोर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने शुक्रवार को रोष जताया। कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर वन्दना राजपूत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्हाेंने महंगाई भत्ता देने सहित 20 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सिद्धुसिंह ठाकुर ने बताया कि ज्ञापन में दीपावली से पूर्व प्रदेश कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 10 प्रतिशत महंगाई राहत देने के आदेश जारी करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, सीपीसीटी की परीक्षा समाप्त कर, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, पेंशन हेतु अधिवार्षिक आयु 25 वर्ष तथा रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में संविदा व स्थाई कर्मियों को पहले नियमित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण 20 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की।
Source link