जसवंत सोंधिया हत्याकांड: काका, भाई और दामाद सहित चार लोगों पर केस दर्ज; खेत में गिट्टी डालने के विवाद में ली जान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- Case Registered Against Four People Including Uncle, Brother And Son in law; Death In The Dispute Of Pouring Ballast In The Field
राजगढ़ (भोपाल)4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जीरापुर के गोपालपुरा गांव में सुबह 7:30 बजे हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने खेत में गिट्टी डालने के विवाद में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
दरियावसिंह सोंधिया ने बताया कि उसका बेटा जसवंत सुबह 7:30 बजे दूध बेचने गागोरनी जा रहा था। घर से निकलने के 10 मिनट बाद उसके काका बीरमसिंह, काका के बेटे देवीसिंह, कालूसिंह और दामाद गंगाराम लाठी से हमला कर दिया। मैं भैंस चरा रहा था, बेटे हमला होते देख उसे बचाने के लिए दौड़ा। दो ग्रामीण बलवंत व मेहरबानसिंह भी मेरे साथ आए, तब तक बीरमसिंह ने जसवंत को खाई में पटक दिया। उस पर लात रखकर खड़ा हो गया। उन्होंने जसवंत के सीने में चाकू मार दिया। उसके दोनों बेटों ने भी चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे मेरे सामने ही जसवंत की मौत हो गई। आरोपी जाते-जाते धमकी भी दे गए कि तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे।
जसवंत देवास में पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। साल भर पहले उसके काका बीरम ने खेत में गिट्टी डाल दी थी, जिसको लेकर जसवंत ने गिट्टी डालने से रोका था। इसी विवाद के चलते काका, उसके बेटे और दामाद ने मिलकर भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने भादवि 302, 341, 294, 506 एवं 34 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Source link