जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा: रीवा में अक्टूबर के अंत तक 292 नलजल योजनाएं हो जाएंगी पूरी, जल्द मिलेगा 454 गांव के लोगों को पानी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- 292 Tap Water Schemes Will Be Completed In Rewa By The End Of October, People Of 454 Villages Will Get Water Soon
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रीवा शहर के कलेक्ट्रेट स्थित बाणसागर सभागार में जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक 240 नलजल योजनाओं का कार्य पूरा हो जाएगा। इनका संचालन एवं संधारण ग्राम पंचायत और स्वसहायता समूहों के सहयोग से किया जाएगा। ऐसे में 454 गांवों में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाइन की टेस्टिंग करके पानी के आपूर्ति की व्यवस्था कर ले।
कदैला समूह नलजल योजना में 109 योजनाओं का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा कराएं। टंकियों की टेस्टिंग करके पानी की सप्लाई शुरू करें। पाइप लाइन बिछाने, बिजली कनेक्शन आदि में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल अवगत कराएं। कलेक्टर ने ग्राम सलैया में पाइपलाइन बिछाने के संबंध में जिला खनिज अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए।
भूमि विवाद का जल्द करें निराकरण
कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर और जवा को भूमि विवाद का निराकरण कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। पीएचई कि मैकेनिकल विंग द्वारा 343 छोटी बसाहटों में कार्य किया जा रहा है। इनमें 172 का कार्य पूरा हो गया है। परियोजना का शेष कार्य दिसम्बर तक पूरा करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई नलजल योजनाओं का कार्य पूरा होने की साप्ताहिक समय सारणी बनाकर प्रस्तुत करें।
जिला समन्यवक को कारण बताओ नोटिस
जलजीवन मिशन का वर्तमान में स्वीकृत कार्य फरवरी 2023 तक हर हाल में पूरा किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक से अनुपस्थित जलजीवन मिशन के जिला समन्यवक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि अब तक पूर्ण सभी 331 नलजल योजनाओं का निरीक्षण पूरा हो गया है।
52 योजनाओं का सत्यापन
इस माह पूर्ण 52 नलजल योजनाओं का सत्यापन किया जा चुका है। जिले के शेष 464 गांवों में दिसम्बर माह तक नलजल योजनाओं का कार्य पूरा हो जाएगा। लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जा रही है। बैठक में कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल पंकजराव गोरखेड़े, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि और कदैला समूह नलजल योजना के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Source link