राजगढ़ में घटिया निर्माण की खुली पोल: माचलपुर में 61 लाख की लागत से बन रही थी नाले की दीवार, बारिश के पानी से हुई धराशाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- The Wall Of The Drain Was Being Built In Machalpur At A Cost Of 61 Lakhs, The Rain Water Collapsed
राजगढ़ (भोपाल)38 मिनट पहले
राजगढ़ के माचलपुर के वार्ड नंबर 15 में नाले के निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग कर बनाए गए नाले की निर्माणाधीन दीवार रात में हुई बारिश की मार से धराशायी हो गई। माचलपुर नगर परिषद द्वारा आवास कालोनी इलाके में पानी की निकासी के लिए सीसी दीवार बनाई जा रही थी। निर्माण 61 लाख रुपए का खर्च होने वाला था।
माचलपुर की नवीन परिषद बनते ही भ्रष्टाचार की परत खुलने लगी। वार्ड क्रमांक 15 आवास कॉलोनी में 400 मीटर लंबा और 61 लाख की लागत से बन रहे सी.सी. नाले मे हुए घटिया निर्माण की पोल उस समय खुल गई, जब बीती रात हुई बारिश में निर्माणाधीन नाले में 1 माह पूर्व बनी सी.सी. दीवार गिर गई। आसपास रहवासियों का कहना है कि इतनी अधिक लागत से बन रहे नाले के बावजूद हमारे घरों में पानी भर रहा है। रात को जब हमारे घरों में पानी भर गया, तब हमने केवल एक सरिए से दीवार में गड्डा कर पानी की निकासी करवाई। भ्रष्टाचार का आलम इतना है, कि नाले में कई जगह पुराने पाईपों, स्टीमेट से कम अनुपात में जंग लगे घटिया स्तर के सरिए का उपयोग किया। नाला क्रासिंग बनाते समय बीम कॉलम के स्थान पर रेत के कट्टों का उपयोग किया गया। सीमेंट का रेशो इतना कम है कि हाथ से ही नाले की दीवारों की सी.सी. खिर रही है। जिसके कारण भविष्य में वाहन क्रॉसिंग के समय दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी है। घटिया गुणवत्ता के कारण नाला लंबे समय तक नहीं टिकेगा।
भाजपा पार्षद विजय गुप्ता ने मौके का निरीक्षण किया एवं बताया कि नाला काफी लंबा है। अत्यधिक बारीश के कारण उसका एक हिस्सा गिर गया है। मैंने इंजिनियर एवं सीएमओ को लिखित में दे रखा है कि स्टीमेट के अनुसार ही काम करवाया जाए। हमारी सरकार व परिषद घटिया स्तर के काम की पक्षकर नहीं है व न ही रहेगी।
इस संबंध में इंजीनियर गोविंद सिंह का कहना है कि निर्माणाधीन एजेन्सी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। दीवार कुछ हफ्ते पहले ही बनी थी। जिसके कारण स्ट्रेंथ नहीं ले पाई और अत्यधिक वर्षा के कारण गिर गई है। वहीं सीएमओ भूपेंद्र सिंह से इस संबंध में बात की, तो उन्होंने बताया कि अभी चुनाई नहीं हो रही थी। पानी बहुत तेज था, यदि दीवार गिर गई है, तो उसकी गुणवत्ता की हम जांच करवा लेंगे। अभी उसका कोई पैमेंट नहीं हुआ है, जांच के बाद ही पेमेंट होगा। हमने पूर्व में ठेकेदार को नोटिस दिया था और निर्देश दिए थे कि स्टीमेट के अनुसार कार्य करवाया जाए। हमें वार्डवासी लिखित में दे देंगे, तो हम काम बंद करवा देंगे।
Source link