24 घंटे में दो हत्याओं से दहला जबलपुर: गोरखपुर में 22 वर्षीय युवक की चाकूओ से गोदकर की गई हत्या तो गढ़ा में भी एक युवक को उतारा मौत के घाट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • In Gorakhpur, A 22 year old Youth Was Murdered With A Knife And A Youth Was Put To Death In Gadha Too.

जबलपुरएक घंटा पहले

24 घंटे के अंतराल में हुई दो हत्याओं से संस्कारधानी जबलपुर दहल गई है। गढ़ा थाने कोस्था मोहल्ले में जहां 22 वर्षीय युवक की चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी गई, तो वही गोरखपुर में भी एक 22 साल के युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ही मामले में हत्या करने वाले आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं जिन्हें की पुलिस तलाश कर रही है। गोरखपुर थाने में हुई हत्या का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

ग्राम अंधुआ का रहने वाले 22 वर्षीय युवक जितेंद्र रैदास की गोरखपुर थाना अंतर्गत कुम्हार मोहल्ला के पास देर रात चाकू से हमला कर दिया गया, हमले से अधिक खून बह जाने के कारण उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोरखपुर पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र पर हमला करने वाले 2 से 3 आरोपी हैं,इनका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मृतक जितेंद्र गुरूवार रात घर से दशहरा देखने के निकला था। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपियों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को जितेंद्र रैदास पर हमला करने वाले अभिषेक उर्फ छोटू सोनकर, गौरव सोनकर एवं सूजल जयसवाल है जिन्होंने चाकू से हमला कर हत्या की है। जानकारी के मुताबिक कुछ माह पहले जितेंद्र का आरोपियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

गोरखपुर थाना अंतर्गत कुम्हार मोहल्ला में हत्या करने वाले आरोपियों को जबलपुर पुलिस तलाश कर ही रही थी कि गढ़ा में भी एक 22 वर्षीय युवक की चाकूओ से गोदकर हत्या कार दी गई। आरोपी अज्ञात बताए जा रहे हैं जो कि अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।मृतक युवक का नाम अक्षय लखेरा है जो कि सौंदर्य प्रसाधन की दुकान संचालित करता था। बताया जा रहा है कि बीती रात 2 बजे वह घर में ही था, तभी उसके पास किसी का कॉल आया और वह कपडे़ पहनकर चला गया। सुबह तक वह वापस नहीं आया, परिजन भी यह सोचते रहे कि वह चल समारोह में ही घूम रहा है।आज पुलिस को सूचना मिली की कोष्टा मोहल्ला के ही खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा हुआ। सूचना मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ देखा कि एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस अब मृतक अक्षय के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है, साथ ही यह भी जानकारी जुटा रही है कि आखिरी बार रात को अक्षय लखेरा को किसने कॉल किया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button