अनूपपुर में जैतहरी-राजेंद्रग्राम मार्ग पर हादसा: बोलेरो वाहन की टक्कर से तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

[ad_1]
![]()
अनूपपुरएक घंटा पहले
अनूपपुर के जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी-राजेंद्रग्राम मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गई। ग्राम गोरेला(ठेही) के ठेंगई तालाब के पास गुरुवार की रात हुई दुर्घटना में गौरेला गांव के ही दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना पर देर रात मौके पर जैतहरी पुलिस पहुंचकर मृतकों एवं घायलों को जैतहरी लाया गया है। ठोकर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।
जैतहरी थाना के ग्राम गौरेला निवासी राम कुमार पुत्र सुखसेन सिंह गौड़ (50), बैसाखू पुत्र बहोरी सिंह गौड़ (50), बल्देव पुत्र पकसू सिंह (28) एवं राजू पुत्र लालमन सिंह (27) देर रात गौरेला गांव की टेडई तालाब के पास थे। रात करीब 8 बजे राजेंद्रग्राम की ओर से जैतहरी की तरफ जा रहे बोलेरो वाहन ने चारों कसे टक्कर मार दी। वाहन चढ़ाते हुए जैतहरी की ओर तेजी से भाग गया। घटना के दौरान वैशाखू सिंह एवं बल्देव सिंह की मौके पर मौत हो गई।
राजू सिंह अनूपपुर में भर्ती
सूचना पर जैतहरी पुलिस द्वारा घायल रामकुमार एवं राजू सिंह गौड़ को देर रात जैतहरी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया हैं। जहां प्राथमिक उपचार बाद दोनों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया हैं। उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रामकुमार पिता सुखसेन सिंह गौड़ की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। जबकि राजू सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है।
ठेही(गौरेला) ग्राम निवासी भारत सिंह पिता जयहिंद सिंह गौड़ की सूचना पर जैतहरी पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। दोनों मृतक बैसाखू सिंह एवं बल्देव सिंह का जैतहरी अस्पताल में तथा मृतक रामकुमार सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ड्यूटी डॉक्टर द्वारा तीनों मृतकों के शव को परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई है। गौरेला गांव में एक साथ सड़क दुर्घटना में तीन की मौत पर मातम छाया हुआ है।
Source link




