रायसेन के प्रसिद्ध खंडेरा मंदिर से लाखों की चोरी: ताला काटकर अंदर घुसे चोर, दानपेटी काटकर चुराए रुपए, CCTV में कैद आरोपी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Thieves Entered Inside By Cutting Lock, Stole Money By Cutting Donation Box, Accused Imprisoned In CCTV
रायसेनएक घंटा पहले
रायसेन में दिनों-दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस बार चोरों ने मंदिर तक को नहीं छोड़ा। रायसेन से 18 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध खंडेरा धाम मंदिर में बीती रात चोरों ने तालों को कटर की मदद से काटा और दानपेटी का ताला तोड़कर लाखों रुपए चुरा ले गए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 2 चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलने पर नकतरा चौकी देवगांव थाना सहित बेगमगंज की पुलिस मौके पर पहुंची।
ये है पूरा मामला
मंदिर के पुजारी ओम दुबे ने बताया रात में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के ताले लगाकर वह घर चले गए थे। रात में ही दो से तीन चोर कटर से ताला काटकर मंदिर में घुस गए। वहीं मंदिर की दान पेटी का ताला भी काटकर लाखों रुपए चुरा ले गए। अभी हाल ही में ही नवरात्रि और दशहरा था। जिससे मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। अभी तक पेटी खोलकर उसमें से राशि निकाली नहीं गई थी। आज वह सुबह 6 बजे मंदिर पहुंचे तो देखा मंदिर के सभी ताले टूटे पड़े थे। इसके बाद उन्होंने चौकीदार को बुलाकर सूचना दी और नकतरा पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम सहित डॉग स्क्वाड ने मंदिर का बारीकी से मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरे में जो चोर कैद हुए हैं। उनकी तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी है।

एसपी भी मौके पर पहुंचे
इस संबंध में रायसेन एसपी विकास कुमार शाहवाल का कहना है कि वह खुद मंदिर में हुई चोरी की जांच करने पहुंचे थे। उसमें बहुत सारी चीजें भी सामने आईं हैं। सीसीटीवी कैमरे में जो चोर कैद हुए हैं। उनके फुटेज भी विदिशा-सीहोर सहित आसपास के जिलों के थानों में भेज दिए हैं। जिससे उनकी तलाश शुरू हो गई है। जल्द ही यह चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Source link




