पत्नी मे रची पति की हत्या की साजिश: देवर से थे अवैध संबंध, सिर में वार से हुई थी मौत, आरोपी महिला गिरफ्तार

[ad_1]
नीमचएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

देवर के साथ अवैध सबंधों के चलते पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश, मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत के नेतृत्व में सिटी पुलिस ने हेमंतराज की हत्या की साजिश रचने वाली मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि 01 अक्टूबर को ग्राम सेदरिया में हेमन्त राज उर्फ पिन्दू वैद्य पिता राजेश नारायण वैद्य उम्र 35 साल निवासी सरवानिया महाराज की लाश उसी के कुएं में संदिग्ध अवस्था में तैरती मिली थी। मर्ग जांच के दौरान पाया कि मृतक के सिर में कई चोटों से उसकी मृत्यु हुई थी।
दौरान मर्ग जांच कथन, गवाह, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में साक्षियों के कथन व परिस्थिति जन्य साक्ष्य, कॉल डिटेल के आधार पर मृतक की हत्या मृतक के छोटे भाई ऋषभ उर्फ बलू द्वारा अपनी भाभी से अवैध संबंध रखने के कारण हत्या करने का पाया जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हत्या की साजिश स्वयं मृतक की पत्नी ने रची थी जिसे गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Source link