‘एमपी क्राफ्ट्स : आर्ट फ्रॉम द हार्ट’: प्रदेश की तीन डिजाइनर्स के कलेक्शन हैं शामिल; जीनत अमान व किरण कुमार करेंगे शिरकत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Collections Of Three Designers Of The State Are Included; Zeenat Aman And Kiran Kumar Will Attend

इंदौरएक घंटा पहले

मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के हथकरघा एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और बुनकरों, कारीगरों को एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंदौर में तीन दिनी ‘एमपी क्राफ्ट्स – आर्ट फ्रॉम द हार्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेस में अनुभा श्रीवास्तव, कमिश्नर हथकरघा एवं हस्तशिल्प ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 8 अक्टूबर को क्राफ्ट टॉक का कार्यक्रम होगा। रिलायंस, अजिओ, लालटेन, ग्रीनवेयर जैसे टेक्सटाइल क्षेत्र के दिग्गज ब्रांड विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने विचार साझा करेंगे। इस दिन प्रदेश के तीन प्रमुख डिजाइनर के कलेक्शन शामिल होंगे। खास बात यह कि 8 अक्टूबर को इसमें फिल्म कलाकार जीनत अमान व किरण कुमार भी शिरकत करेंगे।

अभिनेत्री जीनत अमान

अभिनेत्री जीनत अमान

अभिनेता किरण कुमार

अभिनेता किरण कुमार

अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा बुनकरों के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से काम किए जा रहे हैं। कलाकार अपने परिश्रम से इस विधा को देश विदेश में पहचान दिला रहे हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के विजन को लेकर विभाग लगातार काम कर रहा है। अप्रैल में मुंबई में आयोजित शो में देश की प्रसिद्ध डिजाइनर अर्चना कोचर और मध्यप्रदेश के विख्यात डिजाइनर मुमताज खान, फरहत मालिक, साधना व्यास द्वारा मध्यप्रदेश के चंदेरी, माहेश्वरी, बाग आदि फैब्रिक से तैयार डिजाइन्स को प्रस्तुत किया गया। 11 सितंबर 2022 को अर्चना कोचर द्वारा न्यूयॉर्क में संपन्न न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी मध्यप्रदेश के उत्कृष्ट हाथकरघा फैब्रिक से बने हुए डिजाइन को शो केस किया गया है।

मध्यप्रदेश के दिल की कारीगरी से सजे है 18 स्टाल्स

‘एमपी क्राफ्ट्स – आर्ट फ्रॉम द हार्ट’ के अंतर्गत 18 स्टाल लगाए गए हैं। इनमें प्रदेश के अलग-अलग उत्पादों को बड़े ही सलीके से सजाया गया है। तीन दिन तक चलने वाले ‘एमपी क्रॉफ्ट्स ऑर्ट फ्रॉम द हार्ट’ में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हस्तशिल्प एवं हथकरघा कारीगर शामिल हुए। चंदेरी, बाग प्रिंट, बाटिक प्रिंट, ज़री ज़रदोज़ी एवं जूट, महेश्वरी वस्त्र, कार्पेट, कॉटन वस्त्र, तारापुर, नंदना, खादी और जनजातीय आभूषण सहित विभाग के उत्कृष्ट उत्पादों के कुल 18 स्टॉल लगाए गए हैं। 8 अक्टूबर को प्रदेश के तीन प्रमुख डिजाइनर्स आयुषी अग्रवाल के कलेक्शन गुल्लक, सृष्टि मिश्रा के कलेक्शन मिशिको और फरहा सैयद का कलेक्शन रूह एमपी क्रॉफ्ट्स में शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button