पांच सिस्टम करा सकते हैं गुना में बारिश: बीते 24 घंटे में आरोन में सबसे ज्यादा एक इंच बारिश हुई

[ad_1]
गुना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जिले में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कारण यह है कि गुरुवार को 5 सिस्टम सक्रिय थे, जिनके चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां होने की संभावना बनी हुई हैं। जिले में भी बीते 24 घंटे से इसका असर बना हुआ है। इस दौरान आरोन में सबसे ज्यादा एक इंच यानि 26 मिमी बारिश हुई। जबकि चांचौड़ा में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।
नुकसान : अति बारिश से उड़द पहले ही तबाह, अब सोयाबीन पर खतरा
सितंबर में हुई जोरदार बारिश से जिले के कई इलाकों में खरीफ की फसलों को नुकसान हो रहा है। सितंबर की बारिश से पहले ही उड़द को भारी नुकसान हो चुका है। अक्टूबर की बारिश सोयाबीन को नुकसान पहुंचा सकती है।
फायदा : खेतों में नमी बढ़ने से रबी सीजन में होगा फायदा
रबी सीजन में इस बारिश से कुछ फायदा होने की संभावना है। खासकर सरसों जैसी फसल को जिसकी बोवनी जल्दी होती है। बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी और शुरूआती सिंचाई नहीं करना पड़ेगी।
विभाग के मुताबिक यह सिस्टम करा सकते हैं बारिश
- दक्षिण पश्चिमी मानसून की सीमा अब भी ग्वालियर, रतलाम सहित अन्य इलाके से गुजर रही है। यानि जिले में इसकी सक्रियता है और इसके चलते बारिश के हालात बन सकते हैं
- आंध्र प्रदेश व इसके आसपास के इलाकों के ऊपर चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है।
- आंध्र प्रदेश के ऊपर बनी सिस्टम से एक ट्रफ लाइन भी निकल रही है, जो पश्चिमी मप्र के ऊपर तक फैली है।
- उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
- बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में भी एक सिस्टम बन रहा है।
Source link