विदिशा में भास्कर की खबर का असर: स्कूल में मजार बनाने के मामले में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, बच्चों से ली जानकारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Vidisha
  • In The Matter Of Making Majir In The School, The Chairman Of The Child Protection Commission Inspected, Took Information From The Children

विदिशा2 घंटे पहले

विदिशा में एक स्कूल में मजार बनाने के मामले को लेकर भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने संज्ञान लेते हुए कुरवाई के सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। आयोग के अध्यक्ष ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और उस मजार को भी देखा जो तत्कालीन प्राचार्य के द्वारा बनाई गई थी। वहां मौजूद स्टाफ और स्कूल के बच्चों से जानकारी ली तो आयोग को चौंकाने वाली जानकारी मिली।

आयोग अध्यक्ष प्रियंका ने बताया कि बच्चों ने उन्हें बताया है कि तत्कालीन प्राचार्य शाहिना फिरदौस के द्वारा स्कूल में 15 अगस्त और 26 जनवरी के अलावा और कभी राष्ट्रगान नहीं करवाया जाता था बाकी के दिनों में ए मालिक तेरे बंदे हम की प्रार्थना होती थी। तत्कालीन प्राचार्य ने स्कूल परिसर में ही एक कमरा अपने लिए आरक्षित कर रखा था। नमाज पढ़ने के लिए वहां पर और भी शिक्षक नवाज पढ़ा करते थे। इतना ही नहीं प्राचार्य के द्वारा स्कूल में एक अलग तरीके का माहौल बनाए रखा गया था ।

स्कूल के अंदर तत्कालीन पदस्थ प्राचार्य ने स्कूल के अंदर नमाज पढ़ने का कक्ष बना रखा था जिसमें और भी लोग नमाज पढ़ते थे एवं शुक्रवार के दिन स्कूली मुस्लिम छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए दोपहर के बाद छुट्टी दे दी जाती थी शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल का एक कैलेंडर होता है जिसके अनुसार शिक्षा दी जाती। स्कूल प्रांगण में अवैधानिक तरीके से मजार नुमा चबूतरा निर्माण किया गया। जिसको मजार बताया जा रहा है स्कूल प्रांगण में किसी भी तरह का निर्माण किया जाना अवैधानिक है।

सीएम राइस स्कूल के आसपास की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला सामने आया है जिस पर से सीएमओ को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष ने स्कूल परिसर के बाहर का निरीक्षण किया तो वहा पान की गुमटियों को देखकर अधिकारियों को उन्हें हटाने के निर्देश दिए और कार्रवाई करने के लिए 15 की मोहलत दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button