सतना की चित्रकूट पुलिस ने पकड़ा रैकेट: फर्जी दस्तावेज लगाकर फाइनेंस कराते थे गाड़ियां, 2 साथियों समेत पकड़ा जालसाज; 7 कारें जब्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Vehicles Were Financed By Putting Fake Documents, Fraudsters Including Colleagues Caught, 7 Cars Confiscated

सतना36 मिनट पहले

फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर दूसरों के नाम से गाड़ियां फाइनेंस करा कर जालसाजी करने वाले एक रैकेट का सतना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के मास्टर माइंड को उसके दो साथियों समेत गुरुवार को गिरफ्तार किया। उनसे करीब 60 लाख रुपए के 7 चार पहिया वाहन जब्त किए हैं।

चित्रकूट थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए वाहन फाइनेंस करा कर फाइनेंस कंपनी और अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में मास्टर माइंड कंचन सिंह पिता रज्जू सिंह 26 वर्ष निवासी रानीपुर भट्ट सीतापुर थाना कर्वी चित्रकूट यूपी को गिरफ्तार किया है। उसके साथ उसके दो और साथी शैलेन्द्र सिंह पिता रावेंद्र सिंह 28 वर्ष निवासी अशोह थाना पहाड़ी चित्रकूट यूपी तथा धीरेन्द्र सिंह पिता अवधेश सिंह 32 वर्ष निवासी ग्राम अरसा बरेठी थाना सरधुवा चित्रकूट यूपी को भी बंदी बनाया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 60 लाख रुपए मूल्य के 7 चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।

कंपनी प्रबंधन ने की थी शिकायत

एसडीओपी चित्रकूट आलोक जैन ने बताया कि चित्रकूट में त्रिपाठी लॉज के ऊपर स्थित महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के विजय कुमार तिवारी पिता बीएल तिवारी निवासी टोढी बैढ़न ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत कर बताया था कि कंचन सिंह ने 7 लोगों के फर्जी दस्तावेजों के जरिए करीब 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। उसने जाली दस्तावेजों के जरिए वाहन फाइनेंस कराए हैं, जबकि जिनके दस्तावेज हैं, उन्हें इस बात का पता ही नही है। एसडीओपी ने बताया कि टीआई चित्रकूट सुधांशु तिवारी की टीम ने आरोपी की तलाश में उसके तमाम ठिकानों में दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस की साइबर टीम को भी एक्टिव किया गया जिसके बाद लोकेशन ट्रेस कर कंचन सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 7 चार पहिया वाहन तथा तमाम जाली दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

कार्रवाई में ये रहे मौजूद

इस कार्रवाई में टीआई सुधांशु तिवारी, सब इंस्पेक्टर आशीष बरकड़े, साइबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह, एएसआई राजेन्द्र वर्मा, एसपी बागरी, हेड कांस्टेबल श्यामलाल, हरीश मिश्रा, नागेंद्र सिंह तथा आरक्षक विकास सिंह, पुष्पराज,चंदन द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, अंजनी तिवारी, अमरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button